Rajbhar ने सुबह Akhilesh को दिया अल्टीमेटम, शाम में Yogi की डिनर पार्टी में पहुंच गए | Pradesh@360

2022-07-08 2,390

ओमप्रकाश राजभर और अखिलेश यादव का गठबंधन अब टूट की कगार पर पहुंच चुका है... और अब इस गठबंधन की टूट का सिर्फ ऐलान ही बाकी रह गया है... क्योंकि आज अखिलेश यादव को आंखे दिखाने के बाद ओमप्रकाश राजभर... मऊ में अपनी पार्टी की समीक्षा बैठक के बाद सीधे एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के लिए आयोजित रात्रिभोज में शामिल होने के लिए लखनऊ पहुंच गए...
अभी तक इस बात का पता नहीं चला है कि इस रात्रिभोज में शामिल होने के लिए ओमप्रकाश राजभर को न्योता मिला था या नहीं... लेकिन ये साफ है कि सीएम आवास पर डिनर में शामिल होकर ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव को बड़ा झटका दे दिया है...

Videos similaires